दक्षिणी दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली से बच्चा चोर गिरोह के भंडाफोड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई बच्चा भी बरामद किया है.
सूत्रों के अनुसार, दक्षिणी पूर्व जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने नवजात बच्चों की चोरी और उनकी तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक साल से कम उम्र के छह बच्चों को सकुशल बरामद किया है. इनमें 6 माह के एक बच्चे को पुलिस ने 48 घंटे में बरामद किया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी देगी.