Ayodhya: अयोध्या पहुंचे CM योगी, किए रामलला के दर्शन, सुविधाओं का जायजा लेंगे

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे. यहां से सीएम सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए और हनुमंत लला का दर्शन करने के बाद राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. इसके बाद सीएम शभर से बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था का जायजा लेंगे.

सीएम योगी की ओर से तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण भी किया जाएगा. सीएम के ही निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रस्ट से बातचीत कर इसे शुरू कराया है.

सीएम करेंगे बैठक
निरीक्षण और भ्रमण के बाद सीएम योगी राम मंदिर परिसर में एलएंडटी के सभाकक्ष में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय सहित अन्य ट्रस्टियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में रोजाना लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से रामलला के दर्शन करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This