Road Accident: बलिया में भीषण सड़क हादसा, टैंपों में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 4 की मौत; 8 घायल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ballia Road Accident: यूपी के बलिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा तड़के सुबह हुआ है. एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग जख्मी हुए हैं. हादसा जनपद के चिलकहर चट्टी पर हुआ है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

घायलों को रेफर किया गया मऊ
जानकारी दें कि इस हादसे में घायल 8 में से 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मऊ रेफर कर दिया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, बाकी 4 का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सभी मृतक व घायल मऊ जिला के रहने वाले हैं. वे सभी चिलकहर के पास शादी में खाना बनाने आए थे.

यह भी पढ़ें-

Gold Silver Price Today: करवा चौथ से पहले सोने की कीमत में फिर उछाल, नहीं बढ़े चांदी के भाव; जानिए ताजा रेट

सीएम योगी ने जताया दुख
बलिया जनपद में हुए भीषण सड़क हादसे पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतिप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Latest News

मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को बना रही उद्यमी

Varanasi: मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को उद्यमी बना रही है। सरकार छोटे खाद्य प्रसंस्करण...

More Articles Like This

Exit mobile version