महिला ने दो बेटों संग नदी में लगाई छलांग, SDRF ने तीनों के शवों को खोज निकाला, पति व सास- ससुर दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

Must Read

Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले में मिथिलेश कुमारी यादव (27)  ने अपने दो मासूम बेटों, अभय (6) और अंश (4) संग औसानेश्वर पुल से गोमती नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. गुरुवार सुबह SDRF ने तीनों के शवों नदी से बरामद किए. घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे कोठी थाना क्षेत्र के औसानेश्वर पुल की है. करीब 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF टीम ने तीनों के शवों को खोज निकाला.

पति की मौत के बाद अपने देवर से ही की थी शादी 

पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला. इसमें मिथिलेश ने SP से अपने पति व सास- ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसके पति हुकुम की एक साल पहले ही मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने अपने देवर भोला से ही शादी कर ली थी. खुदकुशी से पहले मिथिलेश ने अपने जेवर और मोबाइल एक कपड़े में बांधकर किनारे रख दिए थे. पहले बड़े बेटे को नदी में फेंका. इसके बाद अंश को गोद में लेकर नदी में कूद गई.

तुम अपने बच्चों को लेकर हमारे घर से भाग जाओ…

अंश का शव पुल से 10 किमी दूर जबकि, 100 मीटर की दूरी पर मिथिलेश और दूसरे बेटे अभय का शव बरामद हुआ. अपने सुसाइड नोट में मिथिलेश ने लिखा है कि ‘मेरे घर में सास और ससुर आज 15 दिन से दहेज के लिए रोज लड़ाई- झगड़ा करते हैं. हमने जेवर और दो लाख रुपये दे दिए तो कहते हैं तुम अपने बच्चों को लेकर हमारे घर से भाग जाओ. हमारे पति नहीं है, उनकी मृत्यु हो गई है. हमने अपने देवर से शादी कर ली थी. तीनों ने मिलकर मेरे पति की मौत का पैसा हड़प लिया है और हमें घर से भगा दिया है.

मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था…

इसी कारण मैंने अपने बच्चों को साथ में लेकर गोमती नदी छलांग लगाई है. मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था. अब हमारे ससुर बाबूलाल और उनकी पत्नी कुंती देवी मौज मस्ती करें. हमारे और हमारे बच्चों के रहने पर उन सब को घर पर दिक्कत होती थी. यह सब कुछ अपने हाथों से लिखकर और फेसबुक पर डालकर मैं सुसाइड कर रही हूं.’ मिथिलेश की सात साल पहले कोठी थाना क्षेत्र के भीखनापुर स्थित पूरे सघई भगतपुरवा गांव निवासी बाबूलाल के बड़े बेटे हुकुम से शादी हुई थी. जिससे उसको दो बेटे अभय यादव और अंश यादव हुए.

2 लाख रुपए नगद और ज्वेलरी लाने के लिए बोलते थे…

एक साल पहले बीमारी के चलते हुकुम की मौत हो गई. तीन महीने पहले मिथिलेश ने अपने देवर भोला से शादी कर ली थी. आरोप है कि पिछले 15 दिन से ससुर बाबूलाल, सास कुंती देवी और पति भोला मिलकर मिथिलेश को परेशान कर रहे थे. SP को लिखे सुसाइड नोट के अनुसार मिथिलेश का आरोप है कि ‘सास- ससुर और पति मिलकर मिथिलेश को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. 2 लाख रुपए नगद और ज्वेलरी लाने के लिए बोलते थे. नहीं देने पर बेटो समेत फांसी लगाने की धमकी देते थे. मारते- पीटते थे.’

बिना बिना किसी को बताए दोनों पोतों को लेकर निकल गई थी..

ससुर बाबूलाल ने बताया कि बुधवार दोपहर बहू बिना किसी को बताए दोनों पोतों को लेकर घर से निकल गई थी. पता नहीं था ये कदम उठाएगी. हमने खोजबीन की पर, कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को पुलिस से पता चला कि उसने घर से 8 किलोमीटर दूर स्थित औसानेश्वर पुल से गोमती नदी में कूदकर बच्चों समेत जान दे दी है. घटना के 16 घंटे बाद तक मौके पर कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा था. गुरुवार सुबह SDRF आई और तीनों के शव बरामद किए.

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This