IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन, ऑफिसर गौरव गर्ग से मारपीट मामले में सस्पेंड

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRS Officer: इनकम टैक्‍स विभाग के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग से मारपीट के मामले में योगेंद्र मिश्रा को सस्‍पेंड कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट होने से हड़कंप मच गया था. योगेंद्र मिश्रा को बंगाल-सिक्किम रीजन से संबद्ध किया गया है.

ऑफिस में हुई थी मारपीट

नरही स्थित इनकम टैक्‍स के दफ्तर में 29 मई को मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट की घटना सामने आने के बाद दोनों अधिकारियों के बीच आरोप और प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया था. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि योगेंद्र मिश्रा ने पानी का गिलास उठाकर गौरव गर्ग पर हमला कर दिया. बंद केबिन में दोनों अधिकारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान गौरव गर्ग के नाक से खून बहने लगा. पुलिस ने उन्‍हें सिविल अस्‍पताल भर्ती करवाया था.

IPS रवीना त्‍यागी के पति हैं गौरव गर्ग

आपको बता दें कि आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग आईपीएस रवीना त्‍यागी के पति हैं. रवीना लंबे समय तक लखनऊ में डीसीपी मध्‍य पद पर तैनात रही हैं. अस्‍पताल में गौरव गर्ग ने डॉक्‍टरों से कान में सनसनाहट, दाएं पैर के घुटने में चोट और चक्‍कर आने की शिकायत की थी. फिलहाल गर्ग की हालत खतरे से बाहर है. वहीं योगेंद्र मिश्रा की पत्‍नी परिवहन विभाग में एआरटीओ के पद पर कार्यरत हैं.

क्रिकेट मैच के दौरान मिश्रा ने किया था हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल मार्च में IRS अफसरों का क्रिकेट मैच हुआ था. इस दौरान योगेंद्र मिश्रा ने टीम में शामिल नहीं करने पर जमकर हंगामा खड़ा किया था. वह पिच पर ही बैठकर अधिकारियों को अपशब्‍द कहने लगे. आरोप है कि वह आयकर विभाग के कई अन्‍य अधिकारियों पर दबाव बनाया करते थे.

ये भी पढ़ें:- Ayodhya: अमेरिका के अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल बेटी संग पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन किए

 

Latest News

ENBA Awards 2024: पुरस्कार समारोह में शामिल हुए CMD उपेन्द्र राय, दिखा ‘भारत एक्सप्रेस’ का जलवा; जीते चार अवार्ड

ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां...

More Articles Like This

Exit mobile version