BJP ने यूपी में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा हो गई है. क्षेत्रीय कार्यालय में उत्तर, दक्षिण व ग्रामीण जिलों के अध्यक्षों की घोषणा एक कार्यक्रम के दौरान की गई है. चुनाव अधिकारी और प्रेक्षक भी मौके पर मौजूद रहें.

इनको बनाया गया जिलाध्यक्ष
. मैनपुरी से ममता राजपूत बनी जिला अध्यक्ष.
. इटावा अरुण कुमार गुप्ता.
. बुलंदशहर विकास चौहान.
. मथुरा निर्भय पांडे.
. इटावा वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता.
. ललितपुर हरिश्चंद्र रावत.
. रामपुर से हरीश.
. मुरादाबाद आकाश पाल.
. बहराइच ब्रजेश पांडेय दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए गए.
. फर्रुखाबाद फतेह चंद्र वर्मा.
. गाजीपुर ओम प्रकाश राय.
. अमेठी सुधांशु शुक्ला.
. उन्नाव अनुराग अवस्थी.
. आजमगढ़ ध्रुव सिंह.
. हरदोई अजीत सिंह बब्बन.
. सुल्तानपुर सुशील त्रिपाठी.
. औरैया सर्वेश कठेरिया.
. गोरखपुर जनार्दन तिवारी.
. कासगंज से नीरज शर्मा को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

Latest News

न आश्रय, न भोजन और न ही कोई स्पष्टता… वाघा-अटारी सीमा पर फंसे लोग, सामने आई पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत

India-Pakistan Relations: भारत पाकिस्‍तानी लोगों को का अपने मूल्‍क वापस लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई पाकिस्‍तानी...

More Articles Like This

Exit mobile version