लखनऊ/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी नगर के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सतत विकास को बढ़ावा देना था.
🏫 स्मार्ट क्लास और विद्यालय विकास
डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चोखापुरी में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया, जिसे उन्होंने पूर्व में दान किया था. उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास हेतु ₹1 लाख की सहायता की घोषणा की. इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय हुसैननगर को ₹25 हज़ार की वित्तीय सहायता प्रदान की और वहाँ डिजिटल स्मार्ट क्लास स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने विद्यालय को उच्च प्राथमिक स्तर तक उन्नत करने, खुले जिम और खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की.
