BJP MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास की कई घोषणाएँ कीं

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लखनऊ/पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी नगर के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सतत विकास को बढ़ावा देना था.

🏫 स्मार्ट क्लास और विद्यालय विकास

डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चोखापुरी में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया, जिसे उन्होंने पूर्व में दान किया था. उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास हेतु ₹1 लाख की सहायता की घोषणा की. इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय हुसैननगर को ₹25 हज़ार की वित्तीय सहायता प्रदान की और वहाँ डिजिटल स्मार्ट क्लास स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने विद्यालय को उच्च प्राथमिक स्तर तक उन्नत करने, खुले जिम और खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की.

👩‍🧵 महिला सशक्तिकरण हेतु “तारा शक्ति केन्द्र”

महिला आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, डॉ. राजेश्वर सिंह ने वन विभाग को 14 सिलाई मशीनें प्रदान कीं, ताकि मुस्तफाबाद वन विश्राम गृह में “तारा शक्ति केन्द्र” स्थापित किया जा सके. यह केन्द्र तराई क्षेत्र की महिलाओं को कौशल विकास और स्वरोज़गार के माध्यम से सशक्त करेगा.
“सच्चा विकास वहीं है, जहाँ बेटी पढ़े, माँ कमाए और जंगल साँस ले.” — डॉ. राजेश्वर सिंह

🌳 हरित संकल्प और जन-भागीदारी

अपने संबोधन में डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा में तकनीक का समावेश, पर्यावरण की रक्षा और महिला सशक्तिकरण ही समग्र ग्रामीण विकास की कुंजी है. उन्होंने अपील की कि तराई के जंगल — उत्तर प्रदेश के फेफड़े हैं, इन्हें बचाना हर नागरिक का धर्म है.
“स्मार्ट गाँव वही है, जहाँ कंप्यूटर क्लास चलती है और चारों ओर पेड़ साँस लेते हैं.” — डॉ. राजेश्वर सिंह

सामाजिक-शैक्षिक प्रयासों की सराहना

अंबालिका समूह के अध्यक्ष अंबिका मिश्र ने डॉ. राजेश्वर सिंह के निरंतर सामाजिक-शैक्षिक प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी, शिक्षक, एनवायरमेंट वॉरियर्स के सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथियों में पूर्व IRS अधिकारी रामेश्वर सिंह (सदस्य, UP REAT), मुनीश पाठक, प्रबल प्रताप सिंह, विपिन कुमार, ब्रज बाबा, ऋषि पाल सिंह लोदी, ग्राम प्रधान मन सिंह, रेखा, पूनम देवी, आशिब सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
Latest News

Dev Diwali 2025: काशी में मां गंगा की गोद से झिलमिलाई आस्था, लाखों दीपों से जगमगाए अर्धचंद्राकार गंगा घाट

Varanasi: देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति...

More Articles Like This

Exit mobile version