Semiconductor Unit in Jewar: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है. यूपी के जेवर में देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब यहां पर छठा सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की मंजूरी मिल गई है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने भारत के HCL और Foxconn जॉइंट वेचर को हरी झंडी दी. दोनों कंपनियां मिलकर 3706 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर इकाई लगाएंगी. इस प्लांट में प्रति माह 36 मिलियन (3.6 करोड़) मोबाइल फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, ऑटोमोबाइल के डिसप्ले ड्राइवर चीप का निर्माण होगा.
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "Union Cabinet has approved India's 6th semiconductor unit in Jewar, Uttar Pradesh. Under India Semiconductor Mission, 5 semiconductor units have been approved so far and rapid construction is going on there. Production at one unit… pic.twitter.com/YFwdkAReFt
— ANI (@ANI) May 14, 2025
अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है. भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा. इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड यूनिट है. यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम होगा.
नई नौकरियां होंगी सृजित
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रस्तावित एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाहन और अन्य उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनाएगा. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित करखाना प्रति माह 20,000 वेफर्स (सेमीकंडक्टर सामग्री सिलिकन की पतली परत) तैयार करेगा. इससे करीब 2,000 नौकरियां सृजित होंगी.
ये भी पढ़ें :- CJI BR Gavai: पीएम मोदी ने भारत के 52वें सीजीआई जस्टिस बीआर गवई को दी बधाई, X पर शेयर की तस्वीर