CM योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की फरियाद, बोले- ‘वंचितों को आवास और जरूरतमंदों को मुहैया कराएं इलाज’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रविवार, 12 मई को गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में रात्रि प्रवास के बाद सोमवार की सुबह जनता दर्शन में लगभग 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इन समस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा, हर पीड़ित की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, लिहाजा हर समस्या को संवेदनशीलता से देखा जाएगा और जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
सीएम योगी ने इस दौरान आवास की गुहार लेकर तथा इलाज में सहायता की मांग को लेकर पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया और अधिकारियों से कहा कि आवास से वंचित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत आवास उपलब्ध कराया जाए एवं जरूरतमंदों के इलाज में धन की बाधा न आने दी जाए. दें कि सीएम योगी सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन के दौरान कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे. एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं.
उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे. किसी को भी घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टि प्रद होना चाहिए. कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए.
जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद मांगने पहुंचे थे. सीएम ने उनसे कहा, इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष (Chief Minister’s Discretionary Fund( से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी. जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के आवास की समस्या मुख्यमंत्री को बताई. इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किन्हीं कारणों से जो भी पात्र लोग वंचित रह गए हैं, उन्हें योजना के दायरे में लाकर पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए.
Latest News

Stock Market: भारतीय शेयर में आई शानदार तेजी, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Stock Market: आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में पैसो की बारिश हुई. बाजार में चौतरफा खरीदारी...

More Articles Like This