UP News: सीएम योगी ने रविदास मंदिर में टेका मत्था, लंगर हॉल का भी किया निरीक्षण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मत्था टेका एवं विधिवत दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के महंत से भी वार्ता की एवं उनका कुशलक्षेम पूछा. सीएम योगी ने  मंदिर के लंगर हाल का भी निरीक्षण किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली मूर्ति सहित अन्य कार्यों का भी सीएम योगी ने अवलोकन किया. खराब मौसम व बारिश के बीच सीएम योगी ने दो दिवसीय दौरे पर देर रात तक कई विकास कार्यों की जमीनी हकीकत भी देखी.

सर्किट हाउस में सीएम योगी से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल

इससे पूर्व सीएम योगी से सर्किट हाउस में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल भी मिला और वार्ता की. निरीक्षण के दौरान यूपी के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े:  UP News: खराब मौसम के बीच वाराणसी की सड़कों पर निकले सीएम योगी, विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Latest News

UP में शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू, बेटियों को सुरक्षा और स्वावलंबन की दी जा रही शिक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत कर दी है....

More Articles Like This

Exit mobile version