लखनऊ में डॉ. दिनेश शर्मा की पदयात्रा, GST सुधार पर व्यापारियों ने जताई खुशी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के कोयला मंडी, लकड़ी मंडी, वाटर बॉक्स रोड और ऐशबाग चौराहा बाजार क्षेत्र में पदयात्रा कर व्यापारियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों का पुष्प देकर सम्मान किया और उन्हें घटाई गई GST दरों व Next Gen GST से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इस कदम का स्वागत किया.

Next Gen GST से विकास और आत्मनिर्भरता

डॉ दिनेश शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा. किसानों, उद्योग जगत एवं देश की 140 करोड़ आबादी को सशक्त बनाएगा और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करेगा. व्यापारी संगठनों ने नवरात्र एवं दीपावली के पूर्व जीएसटी के दामों में भारी कमी की है और उन्होंने कहा की दीपावली के पहले घरेलू उपयोग की वस्तुएं खाद्यान्न पदार्थ, स्कूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान का सस्ता होना सपना पूरा होना जैसा है. अब हम उत्पादन भी करेंगे और लोग उपभोग भी करेंगे.
निश्चित रूप में यह 2047 की विकसित भारत की कल्पना को पूरा करने का प्रयास है. राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा कुछ लोगों के साथ पदयात्रा पर निकले और उन्होंने दुकानदारों से संपर्क किया इसी दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्टिकर के साथ तख्तियां लेकर सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार में अहम योगदान किया. डॉक्टर शर्मा ने दुकानदारों को और नागरिकों को एक-एक फूल प्रदान कर उनका अभिनंदन किया.

कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नेता

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश गुप्ता बॉबी, मा. सदस्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग रमेश तूफानी, क्षेत्रीय पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनुराग सोनकर, हरीश कनौजिया, अरविंद गुप्ता, पार्षद राजीव बाजपेई, विमर्श रस्तोगी, हरिराम जयसवाल आदि उपस्थित रहे.
Latest News

भारतीय वायुसेना से रिटायर होगा मिग-21 फाइटर जेट, चंडीगढ़ में भावुक विदाई समारोह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना में साल 1963 से सेवा दे रहा मिग-21 फाइटर जेट शुक्रवार को रिटायर होगा,...

More Articles Like This

Exit mobile version