Fatehpur: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा- “पाक ने अगर पीओके नहीं सौंपा तो हो सकता है युद्ध”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Fatehpur: फतेहपुर दौरे पर आए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athavale) ने कहा कि पाकिस्तान से युद्ध अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. अगर पाकिस्तान पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भारत को नहीं सौंपता है, तो युद्ध की नौबत आ सकती है. उन्होंने कहा कि भारत अपने हर नागरिक की सुरक्षा और अखंडता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

भारत की राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी का बोलबाला

आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारत की राजनीति में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोलबाला है. उन्होंने विपक्ष की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए जा रहे सवालों को राजनीति से प्रेरित बताया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल खुद नहीं समझ पा रहे कि उन्हें क्या करना है.”

बीजेपी अपने सहयोगियों को देती है सम्मान

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को “झूठा” बताया और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान को गलत करार दिया, जिसमें मसूद ने कहा था कि बीजेपी सहयोगी दलों को खत्म कर रही है. अठावले ने कहा, “मैं खुद तीन बार से केंद्र में मंत्री हूं, यह इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी अपने सहयोगियों को सम्मान देती है.”
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बेटे (Tej Pratap Yadav) के खिलाफ की गई कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि किसी भी पार्टी में अनुशासन बनाए रखना जरूरी होता है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले फतेहपुर में अपने निजी कार्य से आए थे और सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता के दौरान ये बातें कहीं।
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)
Latest News

Assam Clash: असम में अतिक्रमणरोधी अभियान के दौरान झड़प, एक शख्स की मौत, पुलिसकर्मियों सहित कई घायल

Assam Clash: असम से बवाल की खबर सामने आई है. यहां अतिक्रमणरोधी अभियान के दौरान गोवालपाड़ा जिले के पैकन...

More Articles Like This

Exit mobile version