गोस्वामी तुलसीदास के शिष्यों की ऐतिहासिक रामलीला में सांसद व पूर्व डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा ने की शिरकत, जनसमूह को किया संबोधित

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aishbagh Ram Leela: विजयादशमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ के ऐशबाग में आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल हुए. उनकी उपस्थिति में गोस्वामी तुलसीदास के शिष्यों द्वारा आरंभ की गई प्रदेश की सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक श्री रामलीला का मंचन भव्य रूप से संपन्न हुआ. श्री रामलीला समिति, ऐशबाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपार जनसमूह उपस्थित रहा.
इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने वहां मौजूद अपार जनसमूह को संबोधित किया. उन्‍होंने भगवान राम का गुणगान किया. साथ ही अच्‍छे राजा के कामकाज पर संबोधन दिया. रामलीला के मंचन ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखा, बल्कि स्थानीय लोगों में धार्मिक उत्साह भी जगाया. कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान और सजावट ने इसके ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में कैसे कार्यक्रम संपन्‍न हुआ.

dr dinesh sharma bjp

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद महाराज, विधान परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश गुप्ता बॉबी, पार्षद संदीप शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजीव बाजपेई, पूर्व पार्षद सुधीर मिश्रा, साकेत शर्मा, रितिक किशोर गौड़ और आशुतोष शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
Latest News

CJI बी. आर. गवई ने किया सर मॉरीस रॉल्ट स्मारक व्याख्यान-2025 का उद्घाटन, समझाई लोकतंत्र में ‘रूल ऑफ लॉ’ की अहमियत

Justice B.R. Gavai In Mauritius: हिंद महासागर में स्थित द्वीप राष्ट्र मॉरीशस में भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई...

More Articles Like This

Exit mobile version