Ghazipur: मरदह पहुंचे संत पंकज जी महाराज, जनजागरण यात्रा में दिया आध्यात्मिक संदेश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
नोनहरा/मरदह (गाजीपुर)। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के मुख्यालय मथुरा से सन्त पंकज जी महाराज के सानिध्य में निकली 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा ने वि.ख. मरदह के जनता इण्टर कालेज नारंगपुर रानीपुर में कल सायंकाल पड़ाव किया. आज यहां सत्संग कार्यक्रम में उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा बड़े सौभाग्य से यह मानव शरीर पाने का आप को मौका मिल गया है इससे अपना लोक-परलोक दोनों बनायें. जैसे रात्रि में हम स्वप्न देखते हैं तो स्वप्न सही मालूम होता है जब जागते हैं तो मालूम होता है यह स्वप्न था. इसी प्रकार दुनिया दस बीस सौ साल का स्वप्न है.

देह और ग्रेह सब झूठा

उन्होंने बताया कि जिस दिन मौत का समय आयेगा. आप रोओगे पछताओगे कि हमने जीवन यों ही गुजार दिया. अब पछताये होत क्या चिड़िया चुग गई खेत. महात्मा प्रेम से समझाते हैं कि देह और ग्रेह सब झूठा, भ्रम में काहे को फंसना. ये घर हमारा नहीं पराया देश है. यह मुसाफिर खाना है. जिस दिन मृत्यु हो जायेगी यहां रस्मों रिवाज के अनुसार लोग इसे जला देंगे या दफना देंगे और यह जीवात्मा धर्मराज के दरबार में पेश कर दी जायेगी. पल भर में हिसाब हो जायेगा.
खोटे-बुरे कर्म करने वाली जीवात्माओं को सजा सुना दी जायेगी. ले जाओ इनको फला नर्क में डाल दो. जहां जीवों के रोने-चिल्लाने की आवाजें लाखों मील तक जाती हैं. कोई बचाने वाला नहीं. गरुण पुराण में तो छत्तीस प्रकार के नर्कों का वर्णन किया गया है.इसलिये हमारे गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने आवाज लगाई ऐ इन्सानों! तुम अपने दीन-ईमान पर वापस आ जाओ और इस मनुष्य मंदिर में बैठकर भगवान की सच्ची पूजा करो] ताकि तुम्हारी जीवात्मा नर्कों/दोजखों में जाने से बच जाये.

समय का सिद्ध और जागृत नाम है ‘‘जयगुरुदेव’’

संस्थाध्यक्ष ने कहा ‘‘जयगुरुदेव’’ समय का सिद्ध और जागृत नाम है. जिससे लोक और परलोक दोनों बनता है इसके साथ ‘‘जन-जन की जबान पर जब जयगुरुदेव आयेगा. सच्ची स्वतंत्रता का तब आनंद पायेगा.’’ का संकल्प जुड़ा है. इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. महाराज जी ने जाति-पांति के झगड़ों को मन की खुराफात बताया. वास्तव में मनुष्य की एक ही जाति मानव है और मानव का असली धर्म मानव धर्म है. एक-दूसरे की निःस्वार्थ भाव से सेवा, सदाचार, करुणा, परस्पर सद्भाव, मानव धर्म के गुण हैं. आप गांव-गांव में भजन केन्द्र बनाकर भजन करें. लोगों को शाकाहारी-सदाचारी बनायें. यह आपकी बहुत बड़ी सेवा होगी.
जयगुरुदेव आश्रम, आगरा-दिल्ली बाई पास रोड, मथुरा में आगामी दि. 3 से 5 मार्च तक तीन दिवसीय होली सत्संग मेला आयोजित होने जा रहा है. उसमें आप पधारियेगा. शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा. इस अवसर पर जंगबहादुर सिंह यादव, मनबोध यादव, प्रभाचन्द यादव, सुदर्शन यादव, प्रधानाचार्य बृजलाल यादव, राजवीर यादव, भोला प्रसाद यादव, अमरनाथ, पीयूश गंगवार, बुधराम पाल आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव महेषपुर आम की बाग (खान ईंट भट्ठा के पास) थाना नोनहरा ब्लाक कासिमाबाद के लिये प्रस्थान कर गई.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए क्या खास है आज? जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This