Ghazipur: संदीप कुमार उर्फ लकी बने मिस्टर गाजीपुर 2025 के विजेता

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghazipur: संदीप कुमार उर्फ लकी ने मिस्टर गाजीपुर 2025 प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल कर ताज अपने नाम किया. 28 फरवरी 2025 को श्याम गार्डन लंका में आयोजित इस प्रतियोगिता में संदीप ने अपनी बेहतरीन मांसपेशियों की परिभाषा, संतुलन और मंच पर प्रस्तुति से दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया. जैसे ही उनकी जीत की घोषणा हुई, भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. बुलडॉग जिम के संदीप कुमार उर्फ लकी ने खेल के कुछ शीर्ष एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया.

यह जीत मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है- संदीप कुमार

उन्होंने इस जीत को अपने कठिन परिश्रम और समर्पण का नतीजा बताया. संदीप ने कहा, “यह जीत मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. यह सफर मेहनत, लगन और मेरे कोचों व परिवार के अटूट समर्थन से भरा रहा है. मैं इस पल के लिए आभारी हूँ और भविष्य के लिए उत्साहित हूँ.”

इस प्रतियोगिता का आयोजन गाजीपुर जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था, जिसमें देश भर से आए शीर्ष प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में जजों ने मांसपेशियों का आकार, संतुलन और पोजिंग जैसे प्रमुख मानदंडों के आधार पर एथलीटों का मूल्यांकन किया. अंत में, संदीप कुमार उर्फ लकी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विजेता घोषित किया गया. यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक अनुशासन का भी प्रदर्शन थी, जिसमें संदीप ने अपनी काबिलियत को साबित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री...

More Articles Like This