Ghazipur Literature Festival 2025: गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने लोगों के जीवन में पुस्तकों की अहमियत पर प्रकाश डाला. उन्होंने अपनी जिंदगी की अनकही कहानियां, किताबों की सीख और माता-पिता के संस्कारों का जिक्र कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम और सैन्य पराक्रम में गाजीपुर जिले की भूमिका पर डॉ आनंद प्रधान, समीर चटर्जी, मनोज राय और अभिनव अरुण के साथ संवाद किया. महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला और भारतीय चेतना पर अपने विचार साझा किए.
स्वतंत्रता संग्राम और सैन्य पराक्रम में गाजीपुर की भूमिका पर डॉ आनंद प्रधान, समीर चटर्जी, मनोज राय और अभिनव अरुण के साथ संवाद LIVE #GhazipurLiteratureFestival #GhazipurLitFest #Varanasi #UttarPradesh #Ghazipur@narendramodi @myogiadityanath @viveksatyamitra@PoojaPriyam_…
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) November 9, 2025















