रवि किशन को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, गोरखपुर पुलिस ने पंजाब से किया अरेस्ट

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंजाब प्रांत के लुधियाना के फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला निवासी के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह पंजाब में रहता है और कपड़ा धोने का काम करता है. यह भी सामने आया कि वह कभी बिहार गया ही नहीं है, जबकि उसने धमकी देते समय कहा था कि वह चार दिन बाद बिहार आने पर सांसद को जान से मार देगा.

रवि किशन को धमकी देने वाला गिरफ्तार

सांसद के सचिव ने तत्काल गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और आरोपी की फौरी गिरफ्तारी की मांग की गई. शिकायत मिलते ही रामगढ़ताल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सर्विलांस और साइबर सेल की टीम ने कॉल डिटेल्स की जांच की, जिसमें पता चला कि आरोपी पंजाब के लुधियाना में छिपा हुआ है. टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और उसे फतेहगढ़ बग्गा कला से हिरासत में ले लिया.

रवि किशन की प्रतिक्रिया (Gorakhpur)

इस घटना के बाद सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “धमकियां मुझे डराती नहीं, बल्कि मजबूत बनाती हैं. मैं पटना आ रहा हूं, जो धमकी दे रहा है, वह सामने आ जाए. कानून अपना काम करेगा.” सांसद को पहले भी कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, खासकर उनके राजनीतिक और सिनेमाई सफर के कारण. भाजपा नेताओं ने इस पर कड़ी निंदा की है और विपक्ष पर अप्रत्यक्ष हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें:-भारत एक्‍सप्रेस और भारत डायलॉग्‍स के तत्‍वावधान में लिट्रेचर फैस्टिवल 2025 का होगा आयोजन, जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार

Latest News

Sensex opening bell: घरेलू शेयर बाजार खुलते ही लुढ़का, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का कारोबार स्‍तर

Sensex opening bell: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के बाद लुढ़क गया. सुबह 9 बजकर...

More Articles Like This

Exit mobile version