Greater Noida News: आम्रपाली बिल्डिंग में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत

Greater Noida Amrapali Incident: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बड़ा हादसा हो गया. मामला एक मूर्ति चौक के पास आम्रपाली बिल्डिंग का है. यहां बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, पेसिंजर लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है.

गौर सिटी के पास बनाई जा रही इमारत
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में वहां काम करने वाले मजदूर शामिल हैं. फिलहाल, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर अफसोस जताया गया है. दरअसल, ये इमारत गौर सिटी के पास बनाई जा रही थी. इस इमारत में लिफ्ट काफी ऊंचाई से नीचे गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, राहत बचाव कार्य जारी है.

शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भ‍ेजा गया
बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री लदी थी और उसमें मजदूर थे. इसके बाद अचानक लिफ्ट नीचे जा गिरी. फिलहाल, मरने वालों के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भ‍ेज दिया गया है. ये हादसा भारी बारिश के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में घटा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोसायटी के प्रबंधन और मालिकों को मामले की जानकारी दी. आनन-फानन में घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं बच पाई.

Latest News

24 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version