Lucknow: सरोजनीनगर के लिए सोमवार का दिन एक और ऐतिहासिक न्यायिक उपलब्धि लेकर आया, जब स्थानीय जनप्रतिनिधि डॉ. राजेश्वर सिंह, केवल विधायक के रूप में नहीं बल्कि एक अधिवक्ता और जनहितैषी योद्धा के रूप में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) में पेश हुए।
डॉ. सिंह ने गढ़ी चनौटी स्थित चांदेबाबा तालाब क्षेत्र के पास रहने वाले गरीब अनुसूचित जाति परिवारों की ओर से मजबूती से पैरवी की, जिन पर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा था। ये परिवार पिछले कई दशकों से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं और अब NGT के एक आदेश के अंतर्गत उन्हें हटाया जा रहा था।
“Justice isn’t just delivered in courtrooms – it must be lived on the ground.”
In the courtroom, I stood for the people. On the ground, I continue to stand with the people.
As MLA of my constituency and advocate, I represented poor Scheduled caste families of Chandebaba Talab,… pic.twitter.com/gy0Lsf4mA1
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) July 7, 2025