अयोध्या में रचने जा रहा इतिहास, 25 नवंबर को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे PM मोदी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अब 25 नवंबर को एक और ऐतिहासिक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर मंदिर के 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जिससे इस पावन स्थल की महिमा और गौरव में वृद्धि होगी.
यह ऐतिहासिक क्षण होगा जब ध्वजारोहण कार्यक्रम के अंतर्गत राम मंदिर के सातों शिखर पहली बार भगवा ध्वज से सुशोभित होंगे. मुख्य शिखर के ठीक नीचे विराजमान रामलला की दृष्टि जैसे ही ध्वज पर पड़ेगी, तो यह एक अलौकिक घटना के रूप में देश-विदेश के करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की स्मृति में सदा के लिए अंकित हो जाएगी.

CM योगी खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं

सरकार ने इस ध्वजारोहण समारोह को अब तक का सबसे भव्य और यादगार आयोजन बनाने का संकल्प लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके दिशा-निर्देशों पर वरिष्ठ अधिकारी और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी कई दिनों से अयोध्या में आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
25 नवंबर को होने वाले इस आयोजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित सभी प्रमुख न्यूज चैनलों एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. वहीं, श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 200 फीट चौड़ी विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. साथ ही, अयोध्या के प्रमुख चौराहों (रामपथ तिराहा, सहादतगंज, टेढ़ी बाजार, नयाघाट पुल, रिकाबगंज, लता मंगेशकर चौक, सुग्रीव किला, राम की पैड़ी सहित 30 से अधिक स्थलों) पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाई जाएंगी, ताकि लाखों श्रद्धालु प्रधानमंत्री को मंदिर शिखर पर ध्वज फहराते हुए लाइव देख सकें.

हर चौराहे पर भव्य तोरणद्वार बनाए जाएंगे

शहर को दीपोत्सव से भी अधिक भव्य रूप दिया जा रहा है. राम मंदिर परिसर को विशेष रोशनी से नहलाया जाएगा. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी शिखर पर ध्वज फहराएंगे, वैसे ही पूरा शहर फूलों की मालाओं, रंग-बिरंगी लाइटों और भगवा ध्वजों से आच्छादित नजर आएगा. हर चौराहे पर भव्य तोरणद्वार बनाए जाएंगे, जिन पर सुनहरे अक्षरों में ‘जय श्री राम’ अंकित होगा.
21 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले अनुष्ठानों के दौरान अयोध्या में अभूतपूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह, प्रमुख चौराहों और ऐतिहासिक स्थलों पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी कलाकारों से संपर्क कर रहे हैं ताकि रामकथा, नृत्य, भजन और लोक कला के माध्यम से पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बनाया जा सके.
नगर निगम की टीमें दिन-रात साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण में लगी हैं. प्रमुख मार्गों की मरम्मत, घाटों पर रंग-रोगन और सड़क किनारे पौधारोपण कर फूलों के गमले सजाए जा रहे हैं. सरयू तट को भी स्वर्णिम रूप दिया जा रहा है. नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि शहर को ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ की तर्ज पर सजाया जा रहा है. हर गली-मोहल्ले को स्वच्छ और आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि आने वाले लाखों श्रद्धालु अयोध्या की भव्यता को देख अभिभूत हो उठें.
Latest News

PM Modi के भूटान दौरे का आज दूसरा दिन, चतुर्थ नरेश से करेंगे मुलाकात

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान के चतुर्थ नरेश से मिलेंगे और एक समारोह में...

More Articles Like This