युवाओं के लिए सुनहरा मौका, UP में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन

Jobs 2025 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी दी है. जानकारी देते हुए बता दें कि आयोग ने राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस आवेदन के लिए अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है. इस आवेदन के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों को भरा जाएगा.

इस भर्ती के आवेदन के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) भी उत्तीर्ण किया हो. इसका मुख्‍य कारण यह है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि चयनित उम्मीदवार उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान कर सकें.

आवेदन के लिए निर्धारित आयु

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही ये भी बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इतना ही नही बल्कि एससी और एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा.

परीक्षा का पहला चरण

ऐसे में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा. जानकारी देते हुए बता दें कि सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. इस दौरान इस प्रश्‍नपत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका कुल मूल्यांकन 150 अंकों का होगा और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा.

परीक्षा का दूसरा चरण

इस परीक्षा को सफल करने के बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, गहराई से समझने की क्षमता और विश्लेषणात्मक कौशल की जांच की जाएगी. इसके साथ ही अंतिम चयन दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और मेरिट सूची के आधार पर होगा.

आवेदन का प्रक्रिया

इस दौरान यह आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्‍यम से होगा. बता दें कि इसके लिए सबसे पहले उन्हें यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 से संबंधित लिंक मिलेगा. उस लिंक पर जाकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी भरनी होगी.

इसे भी पढ़ें :- समुद्र तट पर शार्क के हमले से सर्फर की मौत, दोस्तों संग ले रहा था लहरों का आनंद

Latest News

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला..’देशभर में अब एक साथ लागू होगा SIR’, फिर से शुरू होगी राजनीतिक जंग

Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसी बीच चुनाव आयोग...

More Articles Like This

Exit mobile version