कारगिल विजय दिवस: CM योगी ने शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ के कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन: सीएम योगी

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है. इस दिन भारत ने ऑपरेशन विजय को पूर्ण करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था. हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं. ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है. सीएम ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था, जिसका हमारे वीर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

हमारे जवानों ने पाकिस्तान के कायरों को चटा दी धूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी, जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री होता है. इस बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के कायरों को धूल चटा दी. उस समय पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए और भारत पर दबाव डालने की कोशिश पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि अमेरिका हो या दुनिया की कोई भी ताकत, भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा और अंत में पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा और घुसपैठियों को भागना पड़ा. इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी.

More Articles Like This

Exit mobile version