Lucknow: दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव, बोले CM योगी- गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव का आयोजन लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों में वर्णित 700 श्लोक सनातन धर्मावलंबियों के लिए जीवन का मंत्र हैं.

वास्तव में धर्म हमारे यहां जीवन जीने की कला है: CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि हमने धर्म को मात्र उपासना विधि नहीं माना है. यह तो अपनी आस्था के अनुसार तय होती है. वास्तव में धर्म हमारे यहां जीवन जीने की कला है. गीता हमें जीवन जीने की ही कला सिखाती है. हमने कभी भी अपनी श्रेष्ठता का डंका नहीं पीटा. जीयो और जीने की अवधारणा भारत की धरती ने ही विश्व को दी है. वसुधैव कुटुंबकम् की प्रेरणा भी हमने ही दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म ने हमें सिखाया है कि अच्छे कर्म का फल अच्छा मिलता है और बुरे कर्म का फल बुरा होता है. सीएम ने कहा कि हमें गीता ने बताया कि फल की इच्छा से इतर निष्काम कर्म ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए.

RSS को फंडिंग कौन करता है…सवाल का सीएम योगी ने दिया जवाब

सीएम योगी ने कहा कि लोग पूछते हैं कि आरएसएस की फंडिंग कहां से होती है तो मैं यह बताना चाहूंगा कि यहां कोई देश या संगठन फंडिंग नहीं करता. लोग निःस्वार्थ भाव से जुड़ते हैं. आरएसएस, राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ पिछले सौ वर्षों से लोगों की निःस्वर्थ सेवा में लगा है. हर वर्ग के लिए और उनके जीवन के उत्थान के लिए आरएसएस काम कर रहा है. 140 करोड़ लोगों के लिए गीता आवश्यक है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे.

बच्चों को शुरुआत से ही गीता के संस्कारों की शिक्षा दी जाए

उत्सव में स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान देने के लिए मोक्षदा एकादशी का दिन चुना था. इस आयोजन का उद्देश्य प्रेरणा के साथ एक आह्वान भी है कि आज के समय में गीता के साथ जीने की आवश्यकता है. कोलाहल में ही गीता के उपदेश की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का क्या फायदा, जब स्मार्ट सिटीजन ही नहीं होंगे. ऐसे में गीता का ज्ञान लोगों को स्मार्ट बनाने के लिए है. स्वार्थगत तुष्टिकरण के बादल छंट रहे हैं. सनातन का उदय हो रहा है. ऐसे में हमारा उद्देश्य है कि गीता के संदेश को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का है. शिक्षा के क्षेत्र में भी गीता आए और बच्चों को शुरुआत से ही गीता के संस्कारों की शिक्षा दी जाए.

Latest News

PM मोदी, CM नीतीश कुमार और मैथिली पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने उसे गुजरात से पकड़ा

Bihar: बिहार चुनाव के बीच PM नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मैथिली ठाकुर को लेकर इंस्टाग्राम पर...

More Articles Like This