नशेड़ी बनाने के लिए गांजा मिलाकर बेचते थे आलू टिक्की, स्कूल- कॉलेज के पास पैकेट में होती थी सप्लाई, चार गिरफ्तार

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्ट्रीट फूड की आड़ में गांजा बेंचा जा रहा था. यहां तक कि स्कूल बैग में भरकर कॉलेज और बस अड्डों तक इसकी सप्लाई हो रही थी. नशे से जुड़े इस चौंकाने वाले मामला के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. लखनऊ पुलिस ने इन मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों केस अलग- अलग इलाकों के हैं, लेकिन नशे की सप्लाई का तरीका चौंकाने वाला है.

आलू टिक्की, चटनी और अन्य स्ट्रीट फूड में गांजा मिलाकर परोस रहा था

मोहनलालगंज इलाके में 42 वर्षीय प्रमोद साहू एक छोटे से खोखे पर आलू टिक्की और अंडा की दुकान लगाता था. वह गांजा मिलाकर स्नैक्स बेच रहा था. पुलिस की जांच में मामले का खुलासा हुआ. प्रमोद अपने कुछ खास ग्राहकों को आलू टिक्की, चटनी और अन्य स्ट्रीट फूड में गांजा मिलाकर परोस रहा था, ताकि वे इसके आदी हो जाएं. वह पैकेट में भी गांजा बेचता था. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर प्रमोद को गिरफ्तार किया.

ये तीनों युवाओं और छात्रों को कर रहे थे टारगेट

वहीं, नगराम पुलिस ने क्षेत्र में तीन आरोपी मनीष यादव (26), देव रावत (28) और जगदीप यादव (43) को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, ये सभी गांजा को स्कूल बैग में भरकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंड और यहां तक कि स्कूल-  कॉलेज के पास तक ले जाकर बेचते थे. गांजा के पैकेट छोटे पॉलिथीन में होते थे. जिनकी कीमत ₹500 से ₹1200 तक होती थी. ये तीनों युवाओं और छात्रों को टारगेट कर रहे थे.

अन्य लोगों को भी पकड़ने के लिए दी जा रही दबिश

पुलिस ने इन तीनों को ई- रिक्शा में सामेसी और करोरा बाजार के बीच एक नहर के पास पकड़ा. तलाशी लेने पर उनके पास से 4.7 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे वो बेचने जा रहे थे. मोहल्लों और शिक्षण संस्थानों के पास नशे की यह सप्लाई की जा रही थी, यह बेहद गंभीर मामला है. मोहनलालगंज के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के मुताबिक, दोनों मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

Latest News

79th Independence Day: भारत एक्सप्रेस के मुख्यालय में मनाया गया आजादी का पर्व, CMD उपेंद्र राय का संदेश- युवा ही लिखेंगे भारत का भविष्य

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के नोएडा मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. ध्वजारोहण, राष्ट्रभक्ति गीत और ‘नए भारत’ का संकल्प कार्यक्रम की विशेषता रहे. CMD उपेंद्र राय ने युवाओं को भारत के भविष्य का निर्माता बताया.

More Articles Like This

Exit mobile version