जनता दर्शन में बोली नन्हीं ‘मायरा’..‘मेरा एडमिशन करा दीजिये’, यह सुन रुक गए CM योगी, दिए ये आदेश?

Lucknow: कानपुर की नन्ही बच्ची मायरा सोमवार को अपनी मां नेहा के साथ CM योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची. इस दौरान मायरा ने CM से कहा कि..’स्कूल में एडमिशन करा दीजिये, वह डॉक्टर बनना चाहती है.’ मौके पर ही CM योगी ने अधिकारियों से बच्ची के एडमिशन कराने के निर्देश दिये.

हर पीड़ित से फीडबैक लेने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक फरियादियों की समस्यायें सुनीं और प्रार्थना पत्र लेकर सभी की समस्याओं का समय पर निराकरण करने, हर पीड़ित से फीडबैक लेने के निर्देश दिए. इस बीच मायरा ने कहा कि..’मेरा एडमिशन करा दीजिये,’ इस पर CM योगी ने मुस्कराते हुये पूछा कि..’बड़े होकर क्या बनना चाहती हो…तो बच्ची ने कहा कि ‘डॉक्टर’..इस पर CM योगी ने उसे एक चाकलेट दी और पास खड़े अधिकारी से बच्ची का एडमिशन तुरंत कराने के निर्देश दिये.

आश्वस्त किया कि निश्चिंत होकर घर जाइये…

जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास पहुंचे. समस्याएं सुनीं, प्रार्थना पत्र लिया और आश्वस्त किया कि निश्चिंत होकर घर जाइये. आपकी समस्या का समाधान होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान कर खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है. जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा, परिवार आदि से जुड़े मामले आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिया.

4 मामले आर्थिक सहायता से भी जुड़े आये

15 मामले जमीन, छह पुलिस, चार मामले नाली, सड़क, खड़ंजे तथा 4 मामले आर्थिक सहायता से जुड़े भी आये. वहीं बेटी की शिक्षा, स्थानांतरण, आवास आदि के लिए भी CM के समक्ष लोगों ने गुहार लगाई. मुख्यमंत्री ने सभी को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा- पुचकारा. नन्हे- मुन्नों के सिर पर हाथ फेर अपनत्व का अहसास कराया. कुछ बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें. SCO में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मुंह ताकता रह गया पाकिस्तान

Latest News

UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर: PM मोदी ने किंग जायद शेख को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया रिसीव

UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे....

More Articles Like This

Exit mobile version