Monsoon In UP: शुक्रवार को यूपी के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. सावन माह के पहले ही दिन दक्षिण के बांदा में सर्वाधिक 192 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं सोनभद्र में 122.4 मिमी, संभल में 91 मिमी, मिर्जापुर में 90 मिमी, आगरा में 72 मिमी और चित्रकूट में 67 मिमी वर्षा हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से मानसून की सक्रियता सिर्फ दक्षिण तक ही सीमित न रहकर पूर्वी और उत्तराखंड से सटे जिलों को भी अपने दायरे में लेगा. अगले दो दिन बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र के साथ ही अन्य हिस्सों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में विस्तार देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए सोनभद्र, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर सहित 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 48 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार को बुंदेलखंड, विंध्य और कुछ पूर्वी इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं. हालांकि, इस दैारान प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी बादलों की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी.
इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना
महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में.
यहां मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना
कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद व आसपास के इलाकों में.