UP: इन 12 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, दक्षिण-तराई के इलाकों के लिए चेतावनी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon In Up: यूपी में मानसूनी ट्रफ लाइन के दक्षिण की ओर खिसकने से बीते दो दिनों से मिर्जापुर, ललितपुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी आदि में अच्छी वर्षा देखने को मिली है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के दक्षिणी और तराई हिस्सों के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 48 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी ट्रफ लाइन अब उत्तर की ओर खिसक रहा है. इसके असर से आने वाले दो दिनों तक मानसून की सक्रियता मध्य और पश्चिमी यूपी में भी बढ़ेगी. यही वजह है कि मौसम विभाग ने रविवार के लिए पश्चिमी यूपी के मेरठ मंडल, उत्तराखंड और दिल्ली से सटे कुल 10 जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक ललितपुर में 55 मिलीमीटर तो वहीं चित्रकूट में 51 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय ट्रफ उत्तर की ओर शिफ्ट हो रही है. रविवार के बाद पश्चिमी और मध्य यूपी में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

यहां भारी बारिश की संभावना

मिर्जापुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र व आसपास के इलाकों में.

500+ Lightning Images | Download Free Images on Unsplash

यहां है मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना

फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई व आसपास के इलाकों में.

आज राजधानी में अच्छी बारिश के आसार

राजधानी में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. शुक्रवार को दोपहर बाद गोमतीनगर, हजरतगंज, महानगर और पुराने लखनऊ के इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई. इस बूंदाबांदी से दिन के पारे में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और शाम को मौसम खुशनुमा हो गया. अधिकतम तापमान 2.4 डिग्री की गिरावट के साथ 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम रहा. वहीं, रात का तापमान 0.2 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Latest News

‘सच्चे हृदय और श्रद्धा से…’, प्रेमानंद महाराज ने भगवान शिव को प्रसन्न करने का बताया उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

Premanand Maharaj : सावन के पूरे महीने को भगवान शिव का माना जाता है और भगवान शिव की आराधना के...

More Articles Like This