मानसून सत्र: CM योगी ने विधानभवन के प्रवेश द्वार के गुंबद का किया लोकार्पण, बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः सोमवार से उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ में रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. विधान भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

सोमवार से शुरु होगा यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र

मालूम हो कि यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई. वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा में एआई की पाठशाला लगेगी. इसमें विधायक अपने कामकाज में स्मार्टनेस लाने के लिए एआई का उपयोग सीखेंगे.

All-party meeting chaired by CM held ahead of monsoon session of UP legislature

बैठक से पहले सीएम योगी ने विधान भवन के प्रवेश द्वार के नवीनीकृत गुम्बद का लोकार्पण किया. इसके साथ ही विधान भवन के नवीनीकृत सभा मंडप का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नवीनीकृत सभा कक्ष संख्या-15 का उद्घाटन किया.

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version