मुख्‍तार अंसारी की मौत! हार्ट अटैक के बाद भेजा गया था मेडिकल कॉलेज

Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mukhtar Ansari death: बाहुबली मुख्‍तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार को अस्‍पताल में इलाज के दौरान माफ‍िया डॉन की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बांदा जेल में हार्ट अटैक आने पर आनन-फानन में मुख्‍तार को बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया. हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मुख्‍तार अंसारी के मौत की पुष्टि कर दी है. मुख्‍तार के मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. वहीं, यूपी में अलर्ट जारी किया गया है.

रमजान में रोजा रखने से तबीयत बिगड़ी
दरअसल, डॉक्टरों ने रोजा रखने के चलते मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने की बात बताई है. रोजा के कारण मुख्तार को लगातार कमजोरी हो रही थी. इसके चलते उसकी हालत खराब हुई और हार्ट अटैक हुआ. बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में 3 डॉक्टरों का पैनल इलाज में जुटा था. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी मौके पर मौजूद हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने 3 डॉक्टरों का पैनल इलाज के लिए नियुक्त किया था.

Latest News

UP में शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू, बेटियों को सुरक्षा और स्वावलंबन की दी जा रही शिक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत कर दी है....

More Articles Like This

Exit mobile version