‘एक पेड़ गुरु के नाम’: काशी में मियावाकी तकनीक से विकसित होगा नया वन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, आईआईटी (बीएचयू) में शिक्षक दिवस पर 6000 पौधे रोपित होंगे। यहाँ “एक पेड़ गुरु के नाम” अभियान के तहत .2 हेक्टेयर में मियावाकी तकनीक से वन विकसित किया जायेगा। योगी सरकार पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए अनूठे पहल के तहत शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ वन की स्थापना करेगी। यह पहल विशिष्ट वनों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके तहत काशी के विभिन्न स्थानों में अब तक 11 से अधिक विशिष्ट वन स्थापित किए जा चुके हैं। इन वनों में अब तक 20,200 से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं। साथ ही .20 हेक्टेयर में मियावाकि तकनीक से रिंग रोड-1, गेल पेट्रोल पंप के सामने ऑक्सीजन बैंक विकसित किया जा रहा है।

‘एक पेड़ गुरु के नाम’ -गुरु-शिष्य परंपरा की मज़बूत होंगी जड़ें

प्रभागीय वन अधिकारी स्वाति श्रीवास्तव ने बताया कि वृक्षारोपण-2025 के अंतर्गत विशिष्ट वनों की स्थापना की जा रही है। शिक्षक दिवस के अवसर ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ वृक्षारोपण किया जायेगा। ये कार्यक्रम बीएचयू आईआईटी में आयोजित किया जाएगा। इस मौके .2 हेक्टेयर में  मियावाकी  से वन विकसित करने के लिए 6000 पौधे लगाए जाएंगे। ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि यह शिक्षकों के प्रति सम्मान और सामाजिक समरसता को भी प्रोत्साहित करेगा। जो शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को अनूठे तरीके से सम्मानित करने का प्रयास है। यह पहल समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ गुरु-शिष्य परंपरा को भी मजबूत करेगा। इस दौरान  व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

काशी में विशिष्ट वनों की स्थापना

धर्म,अध्यात्म और सांस्कृतिक नगरी काशी में भी योगी सरकार ने विशिष्ट वनों की स्थापना को विशेष महत्व दिया है। इस वर्ष काशी के कई स्थानों पर शौर्य/ सिन्दूर वन, ‘शक्ति वन’, ‘एकलव्य वन’, ‘त्रिवेणी वन’,’अटल वन’, ‘गोपाल वन’, ‘एकता वन’ जैसे विशिष्ट वन स्थापित किए गए हैं। इन वनों का नामकरण राष्ट्रीय, सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर किया गया है। सहजन भंडारा के अंतर्गत पीएम- मुख्यमंत्री आवास योजना एवं जीरो पावर्टी योजना के लाभार्थियों को पौधे वितरित किये गए है। प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि 11 स्थानों पर विशिष्ट वनों की स्थापना हो चुकी है।

 स्थापित विशिष्ट वनों की सूची,तारीख व पौधों की संख्या

1- एकलव्य वन
स्थान: सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज, बड़ागांव
पौधे:4800
तिथि: 18 जुलाई

2-ऑक्सी वन (मियावाकी तकनीक से इसे विकसित किया जायेगा)
स्थान -एनएचआई रिंग रोड, गेल पेट्रोल पंप के सामने
पौधे: (3000) .20 हेक्टेयर
तिथि: 19 जुलाई

3-शक्ति वन
स्थान—सुईलरा तालाब व नहर
-पौधे-2500
-दिनांक-21 जुलाई

4 -त्रिवेणी वन
स्थान- अनौरा ग्राम समाज
पौधे -2500
दिनांक-23 जुलाई

5 -सहजन भंडारा
स्थान -संथवा एवं बड़ागॉव ग्राम समाज
पौधे -600
दिनांक-26 जुलाई

6 -गोपाल वन
स्थान -छांही ग्राम समाज गौशाला भूमि
पौधे -3200
दिनांक-27 जुलाई

7 – अटल वन
स्थान -अटल आवासीय स्कूल
पौधे -500
दिनांक- 30 जुलाई

8 –एकता वन
स्थान -पुलिस लाइन पौधे -100
दिनांक-31 जुलाई

9–पवित्र धारा वृक्षारोपण
स्थान -मारकण्डेय महादेव इंटर कॉलेज,कैथी
पौधे-200
दिनांक -4 अगस्त

10 – भाई-बहन वृक्षारोपण (रक्षाबंधन वाटिका )
स्थान-भोहर ग्राम समाज भीटा
पौधे -2500
दिनांक-9 अगस्त

11 -शौर्य या सिंदूर वन
स्थान-जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ,कैंट
पौधे -300
दिनांक-15 अगस्त

यह भी पढ़े: भारत-जर्मनी संबंध ‘बहुत स्थिर’..लगातार आगे बढ़ रहे हैं रिश्ते-एस जयशंकर

More Articles Like This

Exit mobile version