नोएडा में आज, 19 जनवरी को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्देश्य समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना था. यह बैठक डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नोएडा, रामबदन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई.
बैठक की अध्यक्षता एसीपी-1 नोएडा, प्रवीण कुमार सिंह और एडीसीपी नोएडा, मनीष कुमार मिश्रा ने की. इसमें पुलिस स्टेशन सेक्टर-20 और सेक्टर-39 के तहत आने वाले क्षेत्रों के निवासी, आरडब्ल्यूए अधिकारी और मेंटेनेंस विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए.
बैठक में आवासीय सोसायटियों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड रखने और सोसायटियों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


