प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी: PM मोदी उतारेंगे रामलला की पहली आरती

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अयोध्याः अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतारेंगे. 150 वैदिक आचार्यों को प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में लगाया जा रहा है.

गोविंद देव गिरि ने बताया
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्यों की टोली का चयन हुआ है. प्रमुख आचार्य काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित रहेंगे. उनके साथ डेढ़ सौ पंडितों की टोली रहेगी, जो विभिन्न पारायण, पाठ, यज्ञ आदि करेगी.

17 जनवरी को निकाली जाएगी रामलला की मूर्ति की शोभायात्रा
काशी के ही प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की निगरानी में सारे अनुष्ठान संपन्न होंगे. रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा 17 जनवरी को निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी. उसके बाद 18 जनवरी से पूजन-अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी.

जटायु को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे पीएम मोदी
गोविंद देवगिरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने के बाद सबसे पहले जटायु मंदिर जाएंगे. जटायु उन कारसेवकों, बलिदानियों के प्रतीक हैं, जिन्होंने भगवान के कार्य के लिए जीवन को न्योछावर किया. उन सबके प्रतिनिधि के रूप में जटायु को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. फिर उद्घाटन भाषण को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में मौजूद देशभर से आए साधु-संतों से आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद समारोह में देश-विदेश से आए अतिथियों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे.

Latest News

ICC: नेतन्याहू-हमास चीफ की गिरफ्तारी के लिए वारंट की मांग

ICC: सात महीने से इस्राइल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है. इस बीच सोमवार को अतंरराष्ट्रीय आपराधिक...

More Articles Like This