UP News: यूपी की जेलों में कैदी करेंगे हनुमान चालिसा का पाठ, मानसिक अवसाद से निकलेंगे बाहर

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदी अब हनुमान चालिसा का पाठ कर पाएंगे. इसके लिए सरकार की ओर से उन्हेंं बकायदा हनुमान चालिसा पाठ की किताब उपलब्ध कराई जाएगी. इस बात की जानकारी कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दी. वो रविवार को प्रदेश के आजमगढ़ के जिला कारागार पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कैदियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों के लिए हनुमान चालिसा की किताब उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी मदद से वो अपने आप में बदलाव ला सकते हैं.

दरअसल, एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि इस फैसले का कोई धार्मिक मकसद नहीं है. इसके लिए किसी प्रकार की कोई बाउंडेशन भी नहीं है. जो कोई भी हनुमान चालिसा पढ़ना चाहता है उसके लिए किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. सरकार की ओऱ से किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि कई जेलों में गए जहां पर उन्होंने हनुमान चालीसा या अन्य चीज बांटी तो कैदियों में उसे लेने की होड़ लग गई. 

मीडिया से बात करते हुए धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि धार्मिक वस्तुओं को बांटने के दौरान कैदियों में अलग ही हर्षोल्लाष देखने को मिला. कैदियों के इस भाव से आकर्षित होकर ये फैसला सरकार द्वारा लिया गया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर कोई अन्य धर्म का है और वो अपने धर्म को अनुरूप कोई पुस्तक की डिमांड करता है तो उससे संबंधित धार्मिक वस्तु भी उपलब्ध कराई जाएगी. करागार मंत्री ने कहा कि अगर जेल में पूजा हो सकती है तो नामाज पढ़ने की भी पूरी आजादी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जेल में मंत्रोच्चारण करने के आदेश दिए गए थे, जिसके सकारात्मक परिणाम आए थे.

यह भी पढ़ें- Bank Holiday: दिसंबर में केवल इतने दिन ही खुलेंगे बैंक, फटाफट देखिए छुट्टियों की लिस्ट

Latest News

Rahul Gandhi के आवास पर आज इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, देश की राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

राहुल गांधी के आवास पर आज INDIA गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें 2024 लोकसभा चुनावों की कथित गड़बड़ियों और केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

More Articles Like This

Exit mobile version