Raebareli Controversial Poster: रायबरेली में राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी यादव को कलयुग के ब्रह्मा-विष्णु-महेश बताते हुए लगाए गए पोस्टर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raebareli Controversial Poster: रायबरेली में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे से पहले शहर में कुछ विवादित पोस्टर लगाए गए हैं, जिनसे स्थानीय जनता और राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है. इन पोस्टरों में राहुल गांधी के साथ-साथ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को भगवान के रूप में चित्रित किया गया है.

पोस्टर में क्या लिखा है?

पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया है, “इंडिया की अंतिम आस, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश”. इसमें तेजस्वी यादव को ब्रह्मा, राहुल गांधी को विष्णु और अखिलेश यादव को महेश का दर्जा दिया गया है. पोस्टर में नेताओं की तस्वीरों को धार्मिक प्रतीकों और रंगों के साथ खास अंदाज में सजाया गया है. इस पोस्टर के कारण रायबरेली की राजनीति में अचानक हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.

जानकारी के अनुसार, ये विवादित पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता राहुल निर्मल बागी द्वारा लगाए गए हैं. बागी पार्टी की लोहिया वाहिनी इकाई में प्रदेश सचिव के पद पर हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने इन पोस्टरों के जरिए स्थानीय राजनीतिक माहौल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और संदेश देने की कोशिश की है.

पोस्टर लगने के बाद रायबरेली की सड़कों और बाजारों में इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. आम लोग और राजनीतिक कार्यकर्ता इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं, जिससे जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है.

Rahul Gandhi का रायबरेली दौरा और कार्यक्रम

इसी विवाद के बीच, Rahul Gandhi आज रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. उनके दौरे की प्रमुख गतिविधियों में शामिल हैं:

  • हरचंदपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक
  • गौरा बाजार में अशोक स्तंभ का अनावरण
  • प्रजापति समुदाय के लोगों से संवाद

राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब पोस्टर विवाद ने स्थानीय माहौल को गरमा दिया है. रायबरेली में लगाए गए इन पोस्टरों को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोग इसे क्रिएटिव प्रचार की रणनीति मान रहे हैं, जबकि कई इसे राजनीतिक और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला कृत्य बता रहे हैं.

यह भी पढ़े: Nepal Crisis: Gen-Z आंदोलन के बीच नेपाल में जेल ब्रेक की कोशिश, कारागार में लगाई आग

Latest News

Nepal Crisis: नेपाल में हिंसा से बिगड़े हालात, 18 जिलों की जेल से फरार हुए करीब 6 हजार कैदी, लिस्ट आई सामने

Nepal Crisis: नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर सरकार के खिलाफ Gen-Z के प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा...

More Articles Like This