UP: उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को CM योगी ने दिया उपहार, दी 1500 करोड़ की सब्सिडी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow News: बुधवार को लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर रिफिल का उपहार दिया. इस मौके पर उन्होंने रिफिल की धनराशि महिलाओं के खाते में भेजी. सीएम ने 10 महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से रिफिल की धनराशि मंच पर प्रदान की. इसके अलावा सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी 1 करोड़ 86 लाख महिलाओं के खाते में 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी भेजी.

मुफ्त गैस कनेक्शन से महिलाओं का जीवन हुआ आसानः सीएम योगी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले गरीब महिलाओं को लकड़ी और कोयले पर खाना पकाना पड़ता था, जिससे उनके स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव पड़ता था. उन्हें जिंदगी भर इलाज करवाना पड़ता था. नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए, जिससे महिलाओं का जीवन आसान हुआ.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में हुई थी. इस योजना से खासकर ग्रामीण भारत की रसोई को धुएं से मुक्त करने में सफलता मिली. साथ ही, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव भी कम करने की दिशा में प्रभावी साबित हुई. प्रदेश में अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं.

राज्य सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति वर्ष दो मुफ्त एलपीजी रिफिल देने का निर्णय लिया है. यह वितरण वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक और दूसरा चरण जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक होगा. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया है. पहले चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है.

UP: CM Yogi will gift free cylinder refills to women, the scheme will be implemented in two phases.

आधी आबादी की सबसे ज्यादा चिंता की है योगी सरकार ने: वित्तमंत्री

इस अवसर पर यूपी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबसे केंद्र की सत्ता में आए हैं, वो आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री योगी भी लगातार काम कर रहे हैं. प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना से 26 लाख 24 हजार लोगों को लाभ मिला है. इसी तरह सामूहिक विवाह योजना से गरीब कन्याओं का विवाह करवाया गया है.

वित्तमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के लिए चल रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं की सबसे ज्यादा चिंता की है. उन्होंने कहा कि मुद्दई हरगिज न कर पाएगा बांका बाल तक, मोदी योगी गूंजेगा भारत में सौ साल तक.

Latest News

16 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version