UP: मेधावियों को CM योगी ने किया सम्मानित, बालिकाओं की सराहना की, बोले…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने मेधावियों को एक लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. इसके पहले, सीएम योगी ने कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय, नवीन भवन सहित 122 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेधावियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में जो परिणाम आए हैं, उससे पता चलता है कि बालिकाओं ने बालकों के मुकाबले अधिक सफलता प्राप्त की है. इससे पता चलता है कि बालिकाएं मेहनत करने में आगे हैं. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी.

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है यूपी: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस दिन से शपथ ली है. हर क्षेत्र में मेरिट का सम्मान किया है. शिक्षा में मेधावी का समान यानि बेहतर भविष्य का निर्माण होगा. विभिन्न योजनाओं से छात्रों को शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं. प्रदेश ही नहीं, पूरा देश यूपी की योजनाओं को रोल मॉडल मान रहा है. सरकार ने संस्कृत को भी महत्व दिया है. अब इसका अपना नया भवन होगा. 42.42 करोड़ से भवन बनेगा. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के नए भवन का निर्माण भी होगा. आज सभी बोर्ड के 166 मेधावियों को एक, एक लाख का नकद पुरस्कार और टैबलेट वितरण किया जाएगा. जिला स्तर पर भी सम्मान समारोह किया जा रहा है. सभी मेधावियों को एक-एक टैबलेट, 21-21 हजार की राशि दी जा रही है. खेल के विजेताओं को भी सम्मानित किया जा रहा है.

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बच्चों को किया संबोधित, कहा…

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सम्भल से कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लाखों बच्चों के बीच सर्वोच्च स्थान पाना काफी महत्वपूर्ण होता है. प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम 10 स्थान पाने वालों को सम्मानित किया जाएगा. आप एक योग्य नागरिक बनकर, देश के लिए अपना सर्वोच्च योगदान देंगे.

उन्होंने कहा कि आज पहली बार मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं. उनकी सफलता का यह कदम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश, देश का नाम रोशन करेंगे. 2025 की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन हुई, बिना पेपर लीक के. सीएम के निर्देशन में माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी लैब की स्थापना हो रही है. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद व निदेशालय के नए भवन का आज शिलान्यास भी होगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: लगातार बढ़ रही सोने-चांदी की कीमत, रेट सुन लगेगा झटका

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This