UP Diwas: ‘भारत की धड़कन और आत्मा है यूपी’, अमित शाह बोले- भाजपा सरकार ने कूड़े को कंचन में बदला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Diwas: यूपी दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. उन्होंने इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए यहां लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

यूपी बनेगा विकसित उत्तर प्रदेशः अमित शाह

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि 15 अगस्त 2047 को देश की आजादी का शताब्दी वर्ष होगा. यूपी विकसित उत्तर प्रदेश बनेगा. यूपी भारत की धड़कन और आत्मा है. भारत के विकास का इंजन है और विकसित भारत का भी इंजन बनेगा. यह श्रीराम, कृष्ण, शिव, बुद्ध की धरती है. प्रेरणा स्थल पर पहली बार आया हूं. यहां तीन महान विभूतियों की मूर्ति लगी है. यह स्थल राष्ट्र की जागृत का स्थल बनेगा. यह दशकों तक देश को दिशा देगा. 65 एकड़ में पहले कूड़े का पहाड़ था. भाजपा सरकार ने कूड़े को कंचन में बदला है.

पूरी दुनिया को मिलेंगे यूपी के विश्व प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजन

आमित शाह ने सीएम युवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सीएम युवा योजना से युवाओं को ऋण देने की व्यवस्था है. अब तक 1.30 लाख युवाओं को करोड़ों का ऋण दिया गया. विधानसभा चुनाव की बात करते हुए शाह ने कहा कि मैं 2017 को याद करूंगा. यूपी का घोषणा पत्र बना रहा था. इसमें ओडीओपी को शामिल किया. डबल इंजन सरकार का काम यूपी ही नहीं, पूरे देश में फैल गया है. रोजगार का साधन बना है. आज यहां ओडीओसी का मेला लगा है. पूरी दुनिया को विश्व प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजन मिलेगा.

रोजगारयुक्त होगा यूपी का हर जिला

इस मौके पर गृहमंत्री ने शुभांशु शुक्ला, अलख पांडेय, सुधांशु सिंह, रश्मि आर्य को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आज हरिओम पंवार को भी सम्मानित करने का मौका मिला है. इनको लंबे समय से सुनता आया हूं. सरदार पटेल योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में काफी उपयोगी होगी. अलग-अलग चरण में इसका काम होगा. यूपी का हर जिला रोजगारयुक्त होगा. देशभर में जाने वाले को यूपी में रोजगार की व्यवस्था होगी. अपने माता-पिता की सेवा करें.

15 लाख करोड़ की योजना जमीन पर उतारने का काम किया

अमित शाह ने आगे कहा पीएम के नेतृत्व में सीएम योगी ने योजनाओं को जमीन पर उतारा. कांग्रेस, सपा, बसपा ने बीमारू राज्य को ब्रेक थ्रू राज्य बनाया है. कृषि विकास दर बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है. यूपी फूड बास्केट बना है. अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनाने का काम हुआ. महाकुंभ का आयोजन, सनातन धर्म की ख्याति को पहुंचाया.

इलेक्ट्रानिक निर्यात कर रहा है. कोई 2017 के पहले कल्पना नहीं कर सकता था. आज ग्रीन डेस्टिनेशन बन गया है. 15 लाख करोड़ की योजना जमीन पर उतारने का काम किया है. डकैती, लूट में कमी आई. देश की सीमा को भी सुरक्षित किया है. यूपी विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ा है. देशभक्ति की लौ जागृत हो चुकी है.

परिवारवादी पार्टियां नहीं, भाजपा ही कर सकती है यूपी का कल्याण

शाह ने कहा कि अगला साल चुनाव का साल है. यूपी के विकास के लिए प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएं. परिवारवादी पार्टियां यूपी का कल्याण नहीं कर सकती हैं. भाजपा ही कर सकती है. मोदी, योगी ने विकास का सर्वश्रेष्ठ दिया है. डिफेंस कॉरिडोर, एक्सप्रेव-वे, हाईवे दिए. भ्रष्टाचार समाप्त किया. गरीब के लिए योजनाएं आईं. 20 घंटे बिजली दे रहे हैं. आने वाले चुनाव में हर मतदाता जाति-पंथ से ऊपर उठकर भाजपा का कमल खिलाए.

Latest News

25 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version