UP: ‘कूंप मंडूक हैं सपा के लोग’, विजन 2047 बहस में CM योगी ने बताई PDA की परिभाषा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: बीते 24 घंटे से यूपी विधानसभा में हो रही विजन डॉक्यूमेंट पर हो रही चर्चा पर मुख्यमंत्री योगी ने जवाब दिया. सीएम ने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे हैं. मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देता हूं.

सदन के सभी सदस्यों को CM योगी ने धन्यवाद दिया

सीएम योगी ने अपने भाषण के प्रारंभ में यूपी के विकास विजन डाक्युमेंट 2047 पर चर्चा के लिए सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. बीते 24 घंटे चर्चा में 187 सदस्यों ने भाग लिया. अब इस हम लोगों की राय लेकर रणनीति बनानी है. यह जरूरी है कि सदस्य इसमें भाग लें और इसमें रुचि लें. इस चर्चा ने 24 घंटे में साबित किया है कि भले ही हमारी विचारधारा अलग हो, लेकिन प्रदेश के विकास के लिए हम सभी साथ हैं. ये इस चर्चा से संदेश निकला है.

उम्मीदों का केंद्र बना उत्तर प्रदेश: सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहली इंवेस्टर समिट का उद्धाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश अब पूरे देश की उम्मीदों का केंद्र बन चुका है. कल स्वतंत्रता दिवस के 78 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को एक विकसित राज्य बनना है. हम सभी जानते हैं कि ऐसा तभी हो सकता है, जब सभी राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाएं. बीते 24 घंटे में सदन में हुई चर्चा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में एक योगदान है.

चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने ली रुचि 

सीएम ने कहा कि इस चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने रुचि ली और कई सदस्यों ने तो रात भर जगकर सदन का संचालन किया. देश में खुशहाली हो, तरक्की हो और इसमें प्रदेश का हर नागरिक इसका हिस्सा हो, ये हमारा उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 1947 से 2047 तक इन 100 वर्षों में देश ने कितनी लंबी यात्रा की, इसका मूल्यांकन करने का ये सही समय है.

सीएम ने सपा पर कसा तंज

मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि वो जब अपनी विवेक से बोलते हैं तो अच्छा बोलते हैं. उन्होंने एक शेर के माध्यम से तंज कसा…

बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू,
लगा के आग बहारों की बात करते हैं.
जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं,
वही नसीब के मारों की बात करते हैं.

सीएम ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग कूंप मंडूक हैं. अब वो पीडीए की बात करते हैं, जिसका मतलब है कि परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और ये लोग परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी की तरह काम कर रहे हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version