UP News: CM योगी ने मां पाटेश्वरी की उतारी आरती, गायों को खिलाया गुड़-चना

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी का दर्शन किया. पूजा-अर्चना करते हुए मां की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया.

UP News: CM Yogi performed aarti at Maa Pateshwari in Balrampur.

सीएम योगी ने मंदिर की गोशाला में गायों को गुड़ चना व हरा चारा खिलाया. इसके साथ ही उन्होंने मंडल के जिलाधिकारियों से विकास के मुद्दे पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी की.

सीएम योगी ने सभी को विकास योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. सीएम योगी सोमवार की शाम को देवीपाटन मंदिर परिसर में आयोजित महंत महेंद्र नाथ योगी के 25वीं पुण्यतिथि में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

सीएम योगी जब भी मां पाटेश्वरी मंदिर में आते हैं, तो गोसेवा भी करते हैं. उन्होंने गायों की सेवा करते हुए उन्हें गुड़ और चना खिलाया.

Latest News

भारत की मीडियम-टर्म ग्रोथ को प्राइवेट कैपेक्स से मिलेगा बढ़ावा

बेहतर प्राइवेट कैपिटल खर्च और मजबूत उपभोक्ता मांग के चलते भारत का मिड-टर्म आर्थिक ग्रोथ आउलुक सकारात्मक बना हुआ...

More Articles Like This

Exit mobile version