UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, सैफई मैडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. बुधवार सुबह भी इस एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें सैफई मैडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टर्स की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर स्कॉर्पियो में सवार होकर लखनऊ से आगरा जा रहे थे, तभी बुधवार को तड़के करीब 3 बजे तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई. इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई और इतना बड़ा हादसा हो गया.
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर्स सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे. इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई. पुलिस ने बताया, सुबह करीब 4 बजे के आसपास कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली थी.

शादी से लौट रहे थे सभी डॉक्टर्स

सड़क हादसे में मौत का शिकार बने पांचो डॉक्टर्स की पहचान डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार और डॉ. नरदेव के तौर पर हुई है. सभी लखनऊ से किसी शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान डॉक्टरों की कार एक्सप्रेस वे पर बीच के डिवाइडर को तोड़ दूसरी तरफ जा पहुंची और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई.

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

इस भीषण हादसे का उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के शोक पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख जाहिर किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
Latest News

गाजियाबाद: ढाबे पर इस बात को लेकर हुआ विवाद, दो युवकों का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad Double Murder: यूपी के गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार की रात खाने के विवाद...

More Articles Like This

Exit mobile version