Ayodhya: जगद्गुरु परमहंसाचार्य को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Crime: अयोध्या से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रामनगरी अयोध्या में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य को एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. 29 जनवरी की रात 9:26 बजे एक युवक ने उन्हें फोन कर अपशब्द कहे और धमकी दी. इस मामले में जगदगुरु परमहंस आचार्य ने अयोध्या पुलिस को तहरीर दी है.

मालूम हो कि इससे पहले 17 जनवरी को उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसकी तहरीर भी उन्होंने पुलिस को दे रखी है. जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने चिंता जताई है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, फिर भी उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वे हिंदू राष्ट्र की मांग लगातार कर रहे हैं. इसके चलते वे लंबे समय से कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. फिलहाल, पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

Latest News

More Articles Like This

Exit mobile version