लखनऊः पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर है. अब पेंशन के लिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार के पास ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के खाते की डिटेल, आधार कार्ड का ब्योरा उपलब्ध है. आने वाले समय में खुद ब खुद पेंशन खाते में चली जाएगी. किसी प्रकार की कोई औपचारिकता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसको लेकर पूरा मसौदा तैयार कर लिया गया है, अब सिर्फ कैबिनेट अप्रूवल होना बाकी है. पेंशन धारकों को यह सुविधा जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगी.
यह बातें बुधवार को गोमती नगर स्थित भागीदार भवन में बुधवार को समाज कल्याण विभाग व हेल्पएज इंडिया की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कही.
इसके साथ ही अब नवंबर 2025 से वृद्धजनों को जीवित होने का प्रमाण देने के लिए अपने कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनके अनुसार, जीवन प्रमाण नाम से पोर्टल को शुरू किया जा रहा है. स्मार्ट फोन से घर बैठे अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं या फिर नजदीकी जनसुविधा केंद्र जाकर इस काम को किया जा सकता है.
मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इस प्रयास से हजारों वृद्धजनों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग 75 वृद्धाश्रम का अनुबंध नए सिरे से करने जा रहा है. अगर कोई इनका संचालन करना चाहे तो, वह आगे आ सकता है. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि वृद्धाश्रम में अंशकालीक व पूर्णकालिक रहना कोई खराब बात नहीं है. इसे खराब नजर से नहीं देखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है. इन्हें शिक्षित करके आगे बढ़ाने पर जोर देना होगा. यही नहीं, हम सब को आगामी 25 से 30 साल की योजना बनाकर काम करना होगा. क्योंकि फिर तीन दशक बाद भारत में जापान की तर्ज पर ज्यादा उम्र वाले काफी लोग होंगे. इसलिए हमें दोनों दृष्टिकोण पर काम करना है.