Lucknow: शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई. यह दिन न सिर्फ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा देगा.
विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल की पहली खेप तैयार कर ली है. यह अत्याधुनिक इकाई 11 मई को उद्घाटन के बाद पूरी तरह संचालन में आई थी.
रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
वहीं, इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है. लखनऊ डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभा रहा है. मैंने पांच महीने पहले ब्रह्मोस यूनिट का उ्दघाटन किया था. आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई. यह आम बात नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारी आदत बन चुकी है. दुनिया ने भारत की ताकत को माना है. देश को ये विश्वास है कि अब हम बहुत मजबूत हो चुके हैं. मैं बता दूं कि जब भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, अब आगे आप लोग समझदार है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Defence Minister Rajnath Singh and UP CM Yogi Adityanath flag off the first batch of BrahMos missiles produced at the BrahMos Aerospace unit in Lucknow. pic.twitter.com/2F09XlfCTN
— ANI (@ANI) October 18, 2025
उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस तीनों सेनाओं की रीढ़ है. यह यूनिट देश की बढ़ती ताकत की पहचान है. देश के किसी भी हिस्से में ब्रह्मोस की चर्चा करते हैं, तो उनमें विश्वास दिखता है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी तारीफ करते नहीं थकते. ये विश्वास ही हमारी ताकत है.