Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हे यूपी स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. राज्य योजना आयोग को बीती दस अक्टूबर को उत्तर प्रदेश ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के रूप में गठित किया गया. पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन के CEO नामित करने का आदेश शनिवार को शासन से जारी किया गया.
CM योगी के बेहद भरोसेमंद अधिकारियों में शामिल रहे हैं मनोज कुमार सिंह
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अधिकारियों में मनोज कुमार सिंह शामिल रहे हैं. राज्य ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन को उत्तर प्रदेश राज्य नीति आयोग के रूप में भी जाना जाएगा. 1988 बैच के IAS अधिकारी मनोज कुमार सिंह बीती 30 जून को सेवानिवृत हुए थे और उनके सेवा विस्तार के भी काफी कयास लगाए जा रहे थे. मनोज कुमार सिंह का यूपी स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.
अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की दिशा में ले जाने में अहम योगदान
मनोज कुमार सिंह के औद्योगिक उत्पादन आयुक्त के कार्यकाल में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जैसे आयोजन हुए. जिनका उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की दिशा में ले जाने में अहम योगदान है. राज्य की नौकरशाही में मनोज कुमार सिंह काफी चर्चित चेहरा हैं.
पूर्व DGP को बनाया जा सकता है सलाहकार
यूपी स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी है. अभी इसमें सलाहकार का पद खाली है और कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व DGP प्रशांत कुमार को सलाहकार बनाया जा सकता है. केरल कैडर के IPS अधिकारी प्रशांत कुमार पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ को काफी भरोसा है. प्रशांत कुमार की पत्नी सेवानिवृत IAS अधिकारी डिंपल वर्मा रेरा में सदस्य हैं.
इसे भी पढ़ें. बाबू गेंदा सिंह की पुण्यतिथि: कुशीनगर के स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय का भावुक संबोधन

