UP: सर्दी की बेदर्दी से ठिठुरा UP, हर कोई दे रहा मौसम की दुहाई, लखनऊ सहित इन 34 जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather In Up: घने के बीच चल रही सर्द हवाओं से पूरा यूपी ठिठुर रहा है. आम हो या खास, सभी ठंड की दुहाई देते हुए कांप रहे हैं. शनिवार को दिन की शुरूआत कोहरे और गलन के साथ हुई. विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही सर्द पछुआ हवा ने सर उठाया और शुक्रवार को दिन में प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ी. कोहरे के प्रकोप और दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गलन भरी पछुआ ने  लोगों को ठिठुरने और कांपने को विवश कर दिया. जिन इलाकों में धूप हुई, वहां भी गलन हावी रही. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों से आ रही पछुआ के असर से प्रदेश भर में अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

बाराबंकी और हरदोई प्रदेश में रहे सबसे सर्द

शुक्रवार को 6 न्यूनतम तापमान के साथ बाराबंकी और हरदोई प्रदेश में सबसे सर्द रहे. वहीं 13.3 डिग्री के साथ बरेली में सबसे ठंडा दिन रहा. घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर, अमेठी आदि में सुबह दृश्यता शून्य हो गई.

मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया

शनिवार के लिए तराई और पूर्वी-दक्षिणी यूपी के 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस होने की आशंका जताई गई है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में शुक्रवार को विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से अब रातों में पारा गिरना शुरू होगा. अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा व आसपास के इलाकों में.

यहां शीत दिवस की संभावना

लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, व आसपास के इलाकों में.

यूपी में इस दिन तक स्कूल हुए बंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. प्रदेश में इस समय अधिकतर जिले शीतलहर की चपेट में हैं.

इसको देखते हुए पूर्व में सोमवार से बृहस्पतिवार तक 12वीं तक के विद्यालयों में छुट्टी की गई थी. शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बोर्डों आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.

इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने माध्यमिक विद्यालयों व बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 5 जनवरी तक अवकाश के लिए निर्देश जारी किए हैं.

Latest News

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और भारतीय युवक की मौत, ट्रैवल एजेंटों के झांसे में फंस कर चल गया था विदेश

New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के एक और युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान...

More Articles Like This