रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amit Shah: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रविवार शाम को होने वाली आखिरी जनसभा से पहले सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. तमिलनाडु भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन की अगुवाई में यह मीटिंग शाम 5 बजे पुदुकोट्टई के तिरुकोकर्णम में बालन नगर के पास पल्लाथिवयाल इलाके में होनी है.

जनसभा को संबोधित करेंगे Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. रैली के हाई-प्रोफाइल होने के कारण, पुलिस ने उस दिन कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास ड्रोन और दूसरे मानवरहित हवाई वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिबंध सार्वजनिक सभा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एक एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर लगाया गया है.

बैन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस ने चेतावनी दी है कि बैन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा तैयारियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. कार्यक्रम स्थल पर कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सभी आने-जाने वाले रास्तों पर तलाशी और चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं जिससे सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही लोगों को प्रवेश मिल सके.

रैली ग्राउंड के अंदर निगरानी टीमें तैनात

भीड़ की आवाजाही को कंट्रोल करने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं, जबकि रैली ग्राउंड के अंदर और आसपास निगरानी टीमें तैनात की गई हैं. ट्रैफिक मैनेज करने और गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सड़कों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. यह आखिरी रैली भाजपा के राज्यव्यापी राजनीतिक अभियान का आखिरी पड़ाव है और इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है. पार्टी नेतृत्व इस कार्यक्रम को तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने और अपनी संगठनात्मक मौजूदगी को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर पर देख रहा है.

कई दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद

कई वरिष्ठ राज्य और जिला-स्तरीय नेताओं के मंच पर मौजूद रहने की उम्मीद है. पुलिस अधिकारियों ने जनता से सुरक्षा इंतजामों में सहयोग करने और कार्यक्रम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की है. रैली के समय वे कार्यक्रम स्थल के आस-पास ट्रैफिक डायवर्जन के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. अधिकारियों ने कहा कि प्रतिभागियों के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस हाई-प्रोफाइल राजनीतिक सभा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- नेपाल में यात्रियों से भरा विमान उतरते समय रनवे से फिसला, थम गईं सभी की सांसें, ऐसे टला बड़ा हादसा?

Latest News

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और भारतीय युवक की मौत, ट्रैवल एजेंटों के झांसे में फंस कर चल गया था विदेश

New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के एक और युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान...

More Articles Like This