नेपाल में यात्रियों से भरा विमान उतरते समय रनवे से फिसला, थम गईं सभी की सांसें, ऐसे टला बड़ा हादसा?

Must Read

Kathmandu: नेपाल में पायलट और क्रू मेंबर की तत्परता से एक बड़ा विमान हादसा टल गया. शुक्रवार रात को बुद्ध एयर का एक यात्री विमान भद्रपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया. इससे कुछ ही पलों में यात्रियों की सांसें थम गईं और अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि विमान समय रहते घास के मैदान में रुक गया और उसमें सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बच गए. इस घटना ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा और रनवे परिस्थितियों पर सवाल खड़े किए हैं.

भद्रपुर भेजी गई विशेषज्ञों की एक टीम

घटना के बाद बुद्ध एयर ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि विमान की तकनीकी जांच के लिए काठमांडू से विशेषज्ञों की एक टीम भद्रपुर भेजी गई है. फिलहाल विमान को रनवे के किनारे से हटाने और संभावित तकनीकी कारणों की जांच का काम चल रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान को केवल मामूली नुकसान पहुंचा है. यह घटना उस वक्त हुई जब बुद्ध एयर की काठमांडू से भद्रपुर जाने वाली फ्लाइट अपने गंतव्य पर लैंडिंग कर रही थी.

रनवे से बाहर निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी

विमान में कुल 51 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. जैसे ही विमान ने रात करीब 9 बजे रनवे को छुआ, संतुलन बिगड़ गया और वह रनवे पार करते हुए लगभग 200 मीटर दूर हवाई अड्डे के किनारे स्थित घास वाले इलाके में जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि उस स्थान के पास एक नदी भी है, ऐसे में विमान का समय पर रुकना किसी बड़ी अनहोनी को टालने जैसा रहा. स्थानीय प्रशासन के अनुसार विमान के रनवे से बाहर निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाल लिया.

घायल नहीं हुआ कोई भी यात्री या क्रू मेंबर

झापा जिले के मुख्य जिला अधिकारी शिवराम गेलाल ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ है. सभी को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाल लिया गया. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह उड़ान बुद्ध एयर की फ्लाइट संख्या 901 थी, जिसने शाम 8:23 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी. विमान को कैप्टन शैलेश लिंबू संचालित कर रहे थे. यह उस सेक्टर की आखिरी उड़ान थी और विमान को रात भर भद्रपुर में ही रुकना था, जिसके बाद अगली सुबह उसे वापस काठमांडू लौटना था.

फिर हवाई सुरक्षा और रनवे परिस्थितियों पर सवाल

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया था लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इस घटना ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा और रनवे परिस्थितियों पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, पायलट और क्रू की तत्परता ने यह भी साबित किया है कि समय पर लिया गया सही फैसला कितनी बड़ी जान-माल की हानि को टाल सकता है.

इसे भी पढ़ें. दक्षिणी ब्राजील में भीषण हादसा: ट्रक से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, सात गंभीर रूप से घायल

Latest News

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और भारतीय युवक की मौत, ट्रैवल एजेंटों के झांसे में फंस कर चल गया था विदेश

New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के एक और युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान...

More Articles Like This