जल्द ही यूपी को मिलेगी 5 नए हवाई अड्डों की सौगात, 1 महीने के भीतर होगा उद्घाटन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: आज अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान सेवा की शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने की. इसी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महज आगामी 1 महीने के भीतर पांच नए हवाई अड्डों का उद्घाटन होना है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार आने वाले दिनों में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या के रनवे का विस्तार किया जाएगा. जिसके बाद से बड़े विमान उतर सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो सकेंगी.

अयोध्या एयपोर्ट का विस्तार होगा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमदाबाद में इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन के दौरान कहा कि आज एक बहुत नया इतिहास रचा जा रहा है. अयोध्या की पावन भूमि पर एक नववर्ष का उत्साह हमने 30 दिसंबर को देखा था जब PM मोदी ने अयोध्या के भव्य हवाईअड्डा और नवीन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा. रनवे का विस्तार किया जाएगा, जिससे बड़े विमान उतर सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो सकेंगी.

इस कार्यक्रम में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि अयोध्या-अहमदाबाद के बीच जो सेवा शुरू हो रही है उससे श्रद्धालुओं को अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से द्वारिकाधाम, सूरत, सोमनाथ आदि पवित्र स्थलों की यात्रा करने में आसानी होगी. मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इसमें रुचि लेकर अयोध्या के इस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को एक समय सीमा के अंदर पूरा कराया.

यूपी में इन हवाई अड्डों का होगा उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बहुत जल्द हम उत्तर प्रदेश के लिए 5 नए हवाईअड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में 1 महीने में एक साथ लोकार्पण करेंगे. जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है. मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी आने वाले दिनों में हम हवाईअड्डे संचालित करेंगे. जब ये सभी हवाई अड्डे संचालित हो जाएंगे तो प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या 19 हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Atal Setu Inauguration: पीएम मोदी का कल महाराष्ट्र दौरा, देश के सबसे लंबे सेतु का करेंगे उद्घाटन

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version