UP News: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने की अगवानी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कटिंग मेमोरियल ग्राउंड के लिए रवाना हुआ. एयरपोर्ट और कटिंग मेमोरियल के बीच पूरे रास्ते में प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया. वहीं मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे गूंजते हुए.

वहीं गिलट बाजार के समीप प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को साइड कराके एंबुलेंस को भी रास्ता दिया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां लगाये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल पर जाकर उनका अवलोकन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना आदि के स्टॉल पर जाकर लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया.

उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया. इस दौरान उन्होंने छोटे स्कूली बच्चों से भी संवाद किया. वहीं स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी प्रधानमंत्री ने जानकारी ली. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ भी दिलाई.

ये भी पढ़े: Lucknow: अटल स्वास्थ्य मेले का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन, बोले- अटल जी होते तो भारत को शिखर पर जाते देख पाते

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This