Varanasi: काशी में गंगा स्नान, माँ गंगा की पूजा और बाबा विश्वनाथ के दर्शन की सदियों से सनातन परंपरा रही है। श्रद्धालु माँ गंगा की पूजा सुगमता से कर सकें, इसके लिए योगी सरकार विशेष प्रबंध कर रही है। श्रद्धालु अब फ्लोटिंग जेटी पर बने चेंजिंग रूम में कपडे बदल कर जेटी पर ही पूजा कर सकेंगे। गंगा में एक ही फ्लोटिंग जेटी पर पूजा स्थल और चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी, साथ ही फ्लोटिंग जेटी पर ही बोट भी डॉक हो सकेंगे। हेक्सागोनल आकार के डिजाइन की इस जेटी से अविरल निर्मल गंगा के प्रवाह पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। विशेष आकार-प्रकार के 4 जेटी अलग-अलग घाटों पर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
काशी के 8 घाटों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के सफल प्रयोग के पश्चात अब इस जेटी पर पूजा स्थल के साथ अन्य घाटों पर भी स्थापित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि गंगा के घाटों पर चार विशेष फ्लोटिंग जेटी स्थापित की जाएगी। जो घाटों पर बने कुछ स्थापत्य कला से मेल खाते हुए दिखेंगे। प्रत्येक जेटी पर पूजा स्थल और चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी, जिससे श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इन जेटी को षट्कोणीय (हेक्सागोनल) आकार में डिजाइन किया गया है, ताकि गंगा के जल प्रवाह पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। यह डिज़ाइन न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा।


